logo

पहले मतदान फिर दूसरा काम

अलीगढ(उप्र)

पहले मतदान फिर दूसरा काम

जिला ओलम्पिक एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा मतदान जागरूकता शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस के सहयोग से स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस एम बी इंटर कॉलेज के स्केटिंग रिंग पर आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में पांच दर्जन से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने स्कैट के विभिन्न स्पर्धा में भाग लेते हुए मयंक वर्मा, प्रणव वाष्णेय, मुस्तफा खान, श्लोक सैनी ,इवान सैनी, सुमित ,वंशिका चौहान, कल्याणी ,कायरा सैनी विजेता बने । सभी विजेताओं को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से सचिव मज़हर उल कमर ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मतदान करने की शपथ दिलायी । मज़हर ने यहां स्कैट के प्रतिभागी छोटे बच्चों से अपील की कि मतदान के दिन देश के लोकतंत्र की मजबूती और अपने भविष्य के लिए मतदान हेतु अपने घर वालों को मतदान स्थल पर भेज कर पहले मतदान करने को कहें तथा उसके बाद ही कोई दूसरा काम करने दे । खिलाड़ी बच्चे ज़िम्मेदार नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बड़ों को यह एहसास दिलाए की महान स्वतंत्रता संग्राम बलिदानी सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ,अशफाक उल्ला खान ,मंगल पांडे जैसे हजारों वीरों के बलिदान के बाद वोट करने का यह अवसर मिला है । इसलिए देश के बलिदानों के सम्मान में अपना मत देने अवश्य जाएं । कार्यक्रम का संचालन स्केटिंग कोच प्रदीप रावत द्वारा किया गया । सभी का धन्यवाद राशिद खान द्वारा किया गया इस अवसर पर भगत सिंह बाबा , प्रेम सिंह लोधी, नीतीश ,दीपिका ,पुष्पा देवी आदि लोग उपस्थित थे ।

0
463 views